Gyaan World

Exploring the Depths of Knowledge

Blog

सरकारी नौकरी की कड़वी सच्चाई

सरकारी नौकरी की कड़वी सच्चाई

इंडिया में करोड़ों लोग हर साल गवर्मेंट जॉब के लिए एग्जाम देते हैं पोस्ट कौन सी है इससे फर्क नहीं पड़ता, इनमें 70 – 80 % वो लोग होते हैं जो छोटे शहरों या गांव से आते हैं यानि  मिडिल क्लास या लोअर मिडिल क्लास के वो बच्चे जिनके माँ बाप की इनकम बहुत कम होती है, 3 – 4 साल ये लोग घर से दूर शहरों में जाकर घर परिवार सबकुछ भूलकर गवर्मेंट एग्जाम की जमकर तैयारी करते हैं, लेकिन फिर भी इनका नहीं होता?  क्युकी ये प्रेक्टिकली पॉसिबल ही नहीं है। एक्साम्प्ल से समझते हैं मान लीजिये  किसी पोस्ट के लिए टोटल 10 सीट हैं और 100 लोग एग्जाम दे रहे हैं और उसमे 50 लोगों के नंबर same भी हैं और ये सभी उस पोस्ट के लिए एक समान रूप से योग्य भी हैं  इन 50 लोगों में से सिर्फ 10 ही लोगों का सलेक्शन होगा क्युकी सीट तो केवल 10 ही हैं, अब इसका  मतलब ये तो नहीं हुआ ना कि जो 40 लोग हैं वो बेकार हैं ?

 बहुत बार तो ऐसा होता है की 2 साल तैयारी करने के बाद आपको पता चलता है की इस बार एग्जाम delay हो गया है अब अगले साल होगा क्या बीतती होगी उन पर जो 2 – 3 साल से इस एग्जाम की तैयारी कर रहे थे अब उनको 1 साल और वेट करना पड़ेगा, यही वजह है कि हर साल हजारों युवा कई गलत कदम उठा लेते हैं, 

क्यों सरकारी नौकरी के पीछे लोग आंख बंद करके भाग रहे हैं  और इसको कम करने के क्या सोलुशन हैं इसी पर बात करते हैं, 

सरकारी नौकरी चाहिए, पोस्ट कौन सी है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता सिर्फ सरकारी नौकरी से पड़ता है इसलिए एक चपरासी की पोस्ट के लिए mba और phd डिग्री होल्डर तक अप्लाई करते हैं, एक छोटे से गांव का लड़का घर, परिवार, माँ बाप सब छोड़ कर दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में आता है, सरकारी नौकरी की कोचिंग के लिए, ये 3 -6  साल तक तैयारी करता है, जब कोई भी एग्जाम क्लियर नहीं होता तो फिर आता है डिप्रेसन, क्युकि अब आपको लगता है कि आपकी एज भी हो चुकी है, अब कोई रास्ता नहीं है, वो सारी बड़ी बड़ी बातें याद आने लगती हैं जो आप करके 4 -5 साल पहले घर से निकले थे और आपके पास कोई दूसरी स्किल्स भी नहीं है जिससे आपको कहीं प्राइवेट सेक्टर में भी भी जॉब मिले, घर वाले वेट कर रहे हैं की अब उनके बेटे की सरकारी नौकरी लगेगी और उनकी गरीबी दूर होगी और आप अब न घर जा सकते हैं न कुछ और कर सकते हैं कुछ समझ नहीं आता कि क्या करें, फिर समझ आती हैं अपनी लाइफ की सबसे बड़ी गलती या एक गलत फैसला जिसका पछतावा पूरी जिंदगी नहीं जाता,  इसलिए जरुरत ये है कि जो चीज आप 6 साल बाद समझ रहे हो वो आप 6 साल पहले ही समझ जाओ, शायद 6 साल पहले आप अपने घर से ना निकले होते तो शायद आज ये दिन न आता, कुछ reasons की बात कर लेते हैं की क्यों सब सरकारी नौकरी के पीछे दौड़ लगा रहे हैं और बाद में फ़ैल होकर पूरी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं.

 

 Guidance की कमी 

 

आपको पता ही नहीं है कि क्या करना है न कोई आपको प्रॉपर गाइड कर पा रहा है हम सरकारी नौकरी के अलावा वो चीज देख ही नहीं पा रहे हैं जो हम कर सकते हैं जो एक चीज हम जो हमे किसी ने बता दी है या फिर माँ बाप ने दिमाग में घुसा दी है बस उसी के पीछे भाग रहे हैं फिर चाहे हमारे अंदर उसके लिए काबिलियत हो या नहीं,  इसमें कई बार पेरेंट्स की गलती होती है या फिर उनको knowledge की कमी होती है पडोसी या गांव का बच्चा टीचर बन गया तो अपने बच्चे को भी जबर्दस्ती उसी रास्ते पर चला देते हैं और अपने ही बच्चे का जीवन अपने हाथ से बर्बाद कर देते हैं क्युकी हर बच्चा अपनी अलग क्षमताओं के साथ पैदा होता है हो सकता है आपका बच्चे के अंदर डी ऍम बनने की योग्यता हो या फिर डॉक्टर और या फिर वो प्राइवेट सेक्टर में ही कुछ अच्छा कर सकता हो, इसलिए उसे अपनी राह खुद चुनने दो या फॉर उसे प्रॉपर गाइड करो.

 

समाज में प्रतिष्ठा पाने  की भूख

 

समाज में नाम होगा, लाखों का दहेज मिलेगा, एक अलग ही रुतबा होगा इन सब इंटेंशन के साथ अगर तैयारी कर रहे हो तो शायद गलत कर रहे हो, क्युकी आपको उस काम में इंट्रेस्ट नहीं है उस काम के लिए भूख नहीं है, तो सक्सेस के चांसेस बहुत कम है और सक्सेस हो गए तो जो इंटेशन के साथ आपने ये एग्जाम क्लियर किया वो सब रियलिटी नहीं है उसके बाद भी आपको अपनी लाइफ में खालीपन ही नजर आएगा। मेरे ताऊ का लड़का कर रहा था उसका हो गया  तो मैं भी करूंगा, सरकारी नौकरी के बाद तो मजे ही मजे हैं, पेंशन भी  मिलेगी, 

ये सब सोच के आप भी सरकारी नौकरी के पीछे भागने लगते हो, किसी और को देखकर, किसी और की बातों को सुनकर आप भी उसी लाइन में आगे जाने लगते हो लेकिन ये भी हो सकता है कि जिससे आप प्रेरित हुए हो उसे इस फील्ड में बहुत इंटरेस्ट हो, और इस काम में आपसे ज्यादा काबिल हो इसलिए उसने एग्जाम निकाल लिया हो हर कोई इंसान अलग होता है आप अपने आप को पहचानो अपने अंदर की उस काबिलियत को पहचानो जिसमे आप अच्छा कर सकते हो और उसके पीछे भागो, गवर्मेन्ट एग्जाम बुरा नहीं है वो बहुत सही है लेकिन उनके लिए जिनका उसमे इंट्रेस्ट हो उनके लिए नहीं जो गलत इंटेंशन के साथ, किसी और की सक्सेस देख के उसके पीछे भागते रहते हैं, 

गरीबी 

सरकारी नौकरी के पीछे भागने का मीन रीज़न गरीबी भी है, जो लोग बहुत गरीब हैं इनके पास दूसरा कोई ऑप्शन नहीं है क्युकी अगर प्राइवेट जॉब करना है तो उसके लिए इनको बाहर जाना पड़ेगा, अच्छे कॉलेज से पढ़ाई करनी पड़ेगी, अच्छी स्किल्स सीखनी पड़ेगी, अच्छा कोर्स लेना पड़ेगा लेकिन इनके पास तो उसके लिए पैसे नहीं हैं, 12 th तक तो ये आसानी से गांव में पढ़ाई कर लेते हैं लेकिन असली गेम शुरू होता है 12th के बाद और इनके पास गरीबी से उभरने का  एक ही ऑप्शन बचता है वो होता है  कोई भी सरकारी नौकरी।

हल क्या है ?

देखिये अगर इस सब के सलूशन की बात करे तो मेरे हिसाब से इस सबके लिए कोई और जिम्मेदार नहीं है आप खुद जिम्मेदार हो, न इसके लिए सरकार जिम्मेदार है, न आपकी फेमिली जिम्मेदार है और न समाज जिम्मेदार है क्युकी सब अपना अपना काम कर रहे हैं, फैसला आपको लेना है कि आपके लिए सही क्या है, आपको पहचानना पड़ेगा की आप की काबिलियत किस क्षेत्र में है, आपने देखा होगा बहुत से लोग 4 साल b टेक करते हैं, 2 साल mba करते हैं उसके बाद बोलते हैं की अब मुझे upsc करना है जब upsc ही करना था तो 12 के बाद भी तो कर सकते थे, अपनी लाइफ के 6 साल, माँ बाप का उम्र भर कमाया पैसा गवाने के बाद आपको अब समझ आ रहा है कि आपको upsc करना है, आपको शरुवात में ही समझना पड़ेगा की आपको करना क्या है ये सोचने में चाहे आपको जितना टाइम चाहिए आप लेलो उसमे कोई दिक्क्त नहीं है क्युकी बाद में सिर्फ पछतावा होता है और कुछ नहीं। 

 

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *