Gyaan World

Exploring the Depths of Knowledge

Blog

प्रधानमंत्री मोदी के बारे में क्या सोचते हैं दूसरे देशों के नेता?

प्रधानमंत्री मोदी के बारे में क्या सोचते हैं दूसरे देशों के नेता?

 

G-20 समिट में वैसे तो विश्व की बड़ी महाशक्तियों ने भाग लियाऔर वैश्विक पटल पर भारत की धमक देखीलेकिन इस बीच लोंगो के जेहन में एक ही नाम था रुस के राष्ट्रपति पुतिन काऔर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंन कापुतिन और शी जिनपिन भले नहीं आएलेकिन अपना पैगाम भारत के नाम भेज ही दियाजहां पुतिन ने भारत की सफलता को सराहातो वहीं चीन ने भी भारत का लोहा माना

दुनिया ने भारत की संस्कृति देखीमेजबानी देखीसंकल्प देखादुनिया को साथ लेकर चलने का प्रण देखाभारत की रफ्तार देखीऔर भारत की दोस्ती भी देखीदुनिया जहां तक देख रही हैभारत उससे कई आगे की सोच रखता हैऔर आगे बढ़ता चला जाता हैमुश्किल में जो भारत के साथ होदुनिया भले उसे दरकिनार कर देभारत हमेशा अपनी दोस्ती की ताकत से दुनिया को रूबरू कराता रहता हैएक समय थाजब भारत अकेला थाभारत के सामने विश्व के कई बड़े देशऔर पीछे मजबूती से जो खड़ा थावो था रूसरूस और भारत का तब का साथ और अब का साथवैश्विक पटल पर आज अपनी दोस्ती का इतिहास लिख रहे हैऔर ये इतिहास वो इतिहास ने नहीं हैजो गुजरते वक्त के साथ धुमिल हो जाएमिट जाएबल्कि वो साथ हैजो दोस्ती की एक परिभाषा निर्मित करता हैजब यूक्रेन पर महाशक्तियों ने रूस को अलग थलग कर दिया थातब भारत रुस के साथ खड़ा थाऔर आज दुनिया भारत के साथ खड़ी हैये है भारत का दम

भारत में हुए G-20 समिट में भले ही पुतिन नहीं आए….वैश्विक पटल पर भी इसे लेकर काफी चर्चा हुईलेकिन उससे पुतिन और मोदी की दोस्ती में कोई भी कमी या किसी तरह की खटास नहीं आईभारत की जो तस्वीर दुनिया ने देखीउसकी विश्व के शक्तिशाली देशों ने तो देखा हीबल्कि उसकी तारीफ भी कीवहीं रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भी पीएम मोदी की तारीफ कीरूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कीउन्होंने कहा कि PM मोदी मेक इन इंडिया प्रोग्राम को बढ़ावा देने के लिए अच्छा काम कर रहे हैंपुतिन ने ये बात व्लादिवोस्तोक में 8वें ईस्टर्न इकॉनोमिक फोरम में मीडिया के सवालों के जवाब में कहींउन्होंने कहा कि रूस को अपने यहां बनी कारेंइस्तेमाल करनी चाहिएइस मामले में भारत ने पीएम मोदी की लीडरशिप में उदाहरण पेश किया है

पुतिन ने कहा पहले हमारे पास अपने देश में बनी कारें नहीं थींलेकिन अब हैंये सच है कि वो ऑडी और मर्सिडीज की तुलना में कम अच्छी दिखती हैंलेकिन ये कोई समस्या नहीं हैहमें रूस में बनी गाड़ियां इस्तेमाल करनी चाहिएहमें अपने सहयोगी देश भारत को फॉलो करना चाहिएवो देश में ही गाड़ियां बना रहे हैंऔर उनका इस्तेमाल कर रहे हैंहमें ये तय करना चाहिए कि किस वर्ग के अधिकारी कौनसी कारें चला सकते हैंइससे वो घरेलू कारों का इस्तेमाल करेंगे

गौर करने वाली बात हैजो दुनिया समझ गई वो विपक्ष नहीं समझ सकाखैर इसकी बात हम बाद में करेंगे

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव : PM मोदी मेक इन इंडिया प्रोग्राम को बढ़ावा देने के लिए अच्छा काम कर रहे हैं

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन: इस साल के जी20 शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया है कि ये समूह अपने सबसे अहम मुद्दों का अब भी समाधान निकाल सकता है.

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग: जी20 देश वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए हाथ मिला रहे हैं, जो आर्थिक सुधार पर दुनिया को सकारात्मक संकेत दे रहा है.

ऋषि सुनक: भारत के नेतृत्व के तहत, हमने प्रदर्शित किया कि हम ऐसे समय में एक साथ आ सकते हैं, जब इसकी असल में ज्यादा जरूरत है.

इमैनुएल मैक्रों:  भारत ने जी20 अध्यक्ष के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है

आज मोदी आगे आगे चल रहे हैऔर दुनिया पीछे पीछे पीएम मोदी का अनुसरण कर रही हैएकता क्या होती हैये दुनिया ने भारत की नीति से सीखाभारत दुनिया के लिए आज ना सिर्फ एक देश हैबल्कि एक उम्मीद हैभारत दुनिया के लिए एक आस हैक्योंकि वो मुद्दें जिनका सुलझना दुनिया के लिए टेढ़ी खीर साबित होता हैभारत उसका हल बड़ी सहजता से निकाल देता हैये कहना गलत नहीं होगाकि दुनिया की नजरों में आज भारत विश्वगुरु बन गया है

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *